Shamli: मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन

2 Min Read
मेधावियों का सम्मान
मेधावियों का सम्मान

कैराना। भारतीय कश्यप समाज सेवा समिति के तत्वाधान में दशम प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयो जन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया

रविवार नगर के सिद्ध प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय युवा कश्यप समाज सेवा समिति के तत्वाधान में दशम प्रतिभा अलंकरण समारोह के अवसर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन तेजवीर कश्यप ने किया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर श्रीपाल द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल कृष्ण कश्यप डिप्टी रजिस्ट्रार मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय रहे।

वही विशिष्ट अतिथि बीजेपी से रमेश गौड कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व झिंझाना चेयरमैन सुरेश कश्यप मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान कार्यक्रम में रेखा चौहान, प्रोफेसर जी सिंह कश्यप, आशु कश्यप, कदम सिंह कश्यप, संदीप कश्यप, मदन पाल सिंह विकास अधिकारी, राममेहर कश्यप, दीपक कुमार (पत्रकार) मास्टर कृष्णपाल सिंह कश्यप, संजीव कश्यप, मुकेश कश्यप, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, डॉक्टर अंजलि कश्यप, मास्टर विजय पाल सिंह, रणबीर कश्यप ,चंदकीराम कश्यप, घासीराम कश्यप, मुकेश अमीन, विकास कश्यप, राजपाल कश्यप, मिंटू कश्यप, पवन कश्यप, डॉ सुदीप कश्यप लोको पायलट, इंजीनियर अरविंद कुमार, सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version