दिल्ली में लगे “मोदी हटाओ‚ देश बचाओ” के पोस्टर‚ चार लोग गिरफ्तार‚ 100 से ज्यादा FIR दर्ज

3 Min Read
दीवारों पर लगे मोदी विरोधी पोस्टर
दीवारों पर लगे मोदी विरोधी पोस्टर
New delhi: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में रातों-रात हजारों पोस्टर लगा दिए गए। इन पोस्टरों में मोदी हटाओ‚ देश बचाओ” के नारे लिखे हुए थे। मामला सामने आने के बाद गृहमंत्रालय से दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी किये गए। मामले में पुलिस ने अब तक 100 से ज़्यादा एफ़आईआर दर्ज की हैं। वहीं चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, गिरफ़्तार किये गए चार लोगों में से दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं। माना जा रहा है कि इन लोगों ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस पर पोस्टर छापे थे। फिलहाल पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दीवारों और खंभों पर पीएम मोदी का विरोध करते हुए पोस्टर नज़र आए थे जिनमें ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे लिखे हुए थे। दिन निकलते ही इन पोस्टरों को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।  BBC की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कम से कम दो हज़ार पोस्टर हटाए गए हैं और दो हज़ार से ज़्यादा पोस्टरों को एक वैन से बरामद किया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की खबर के अनुसार स्पेशल कमिश्नरऑफ़ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि पुलिस ने आईपी एस्टेट में एक वैन को बरामद किया है जो कि डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी मुख्यालय से आ रही थी।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पाठक ने कहा, “इस मामले में गिरफ़्तार किए गए शख़्स ने बताया है कि उसे उसके नियोक्ता ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पोस्टर डिलीवर करने के लिए कहा था और उसने एक दिन पहले भी ये पोस्टर डिलिवर किए थे। पुलिस का कहना है कि हमने दो अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि, दो प्रिंटिंग प्रेस मालिको को ऐसे पचास-पचास हज़ार पोस्टर छापने का ऑर्डर दिया था।  रविवार रात से सोमवार सुबह तक शहर के तमाम इलाको में पोस्टर चिपकाए गए। इन प्रेस मालिकों को पोस्टरों पर प्रेस का नाम नहीं छापने की वजह से गिरफ़्तार किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version