Umesh Pal shootout case. उमेश पाल शूटआउट केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस केस में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के नाबालिग बेटों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
विवेचना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने केस डायरी (case diary) में दोनों के नाम का उल्लेख किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल शूटआउट केस (Umesh Pal shootout case) में अतीक के नाबालिग बेटों की इंट्री हो गई है. पहली बार वकील खान सौलत हनीफ के बयान और उसके फोन की जांच में बेटों का नाम आया है. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में फेसटाइम आईडी का इस्तेमाल हुआ था.
इसमें एक आईडी thakur008@icloud.com का प्रयोग किया गया. अतीक के दोनों नाबालिग बेटों में से एक बेटे की यह आईडी बताई जा रही है. विवेचना के दौरान कई अन्य बातें भी सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल की हत्या की खबर टीवी में देखकर अतीक के एक नाबालिग बेटे ने जश्न मनाया था. पुलिस ने इन्हीं तथ्यों के आधार पर केस डायरी में दोनों नाबालिग बेटों का नाम शामिल किया है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के मुताबिक मामले की विवेचना चल रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अतीक के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली अहमद का नाम पहले ही उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल किया जा चुका है. उमर और अली को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी है. उमर लखनऊ और अली नैनी जेल में बंद है. शूटआउट केस में अब तक 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. 26 मई को सदाकत खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. दूसरी चार्जशीट 17 जून को अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक और वकील खान सौलत हनीफ समेत आठ लोगों के खिलाफ दाखिल की गई थी. अब तक इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.