डिलीवरी के दौरान धड़ से अलग कर दिया नवजात का सिर‚ परिजनों का हंगामा

2 Min Read
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जनपद के जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी पैरों तले की जमीन खिसक सकती है।  यहां एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया लेकिन डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने नवजात का सर ही धड़ से अलग कर दिया।

परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  घटना के बाद जिला स्वास्थय अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मैहर के डेल्हा गांव का है।  जहां की रहने वाली किरण चौधरी को प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था‚  लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर नीलम सिंह ने किरण चौधरी की डिलीवरी कराई।

डिलीवरी कराने के बाद परिवार वालों को बताया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है।  इसके ढाई घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने कपड़े में लपेटकर नवजात का शव परिवार वालों को सौंप दिया।  परिवार वालों ने जैसे ही कपड़ा हटाकर बच्चे को देखा तो उनकी चीख निकल गई।

क्योंकि बच्चे का सिर धड़ से अलग था।  परिवार वालों ने इस बारे में जब अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो अस्पताल प्रशासन गोलमोल जवाब देता रहा।  बाद में परिजनों के हंगामे के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।  उनका कहना है कि ऑपरेशन से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।  जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि नवजात की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version