New delhi: केंद्रीय योजनाओं के लिए फंड नही दे रही मोदी सरकार‚ दिल्ली में धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी

2 Min Read
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

New Delhi: 2024 यानि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जहां केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं पर पुराने मामलों में कार्रवाई कर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी है मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।  इस क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjeनई दिल्ली में धरना देने का ऐलान किया है। 

ममता बनर्जी ने केंद्रीय योजनाओं में फंड देने नहीं देने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है।  इसको लेकर उन्होंने 29 और 30 मार्च को दिल्ली में धरना देने का ऐलान किया है।  मंगलवार को ओडिशा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय योजनाओं में फंड नहीं देने का आरोप लगाया।  ममता ने कहा कि इस साल भी बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए मोदी सरकार ने उनकी सरकार को फंड नहीं दिया है।  इसके खिलाफ वह मुख्यमंत्री के रूप में 29 और 30 मार्च को दिल्ली में अंबेडकर मूर्ति के सामने धरने पर बैठेंगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि 29 मार्च को शुरू किया गया उनका धरना प्रदर्शन अगले दिन 30 मार्च शाम तक जारी रहेगा इसके बाद में फिर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगी। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version