अंजू से निकाह करके नसरुल्लाह बना पाकिस्तान में हीरो‚ लोग बोले भारत से हिसाब बराबर

4 Min Read
नसरूउल्ला और अंजू
नसरूउल्ला और अंजू

Anju Nasrullah Wedding।  यूपी और पाकिस्तान के चर्चे पिछले काफी दिनों से दुनिया भर में हो रहे हैं‚ इसकी वजह यह है कि यूपी का रहने वाला सचिन मीणा पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को अपने प्यार के जाल में फंसाकर भारत ले आया है। हालांकि सीमा हैदर खुद ही पाकिस्तान से भारत आयी है। 

महीने भर से दुनियाभर में इन दोनों के चर्चे हो रहे हैं। भारत में तो लोग सचिन मीणा को हीरो की तरह पेश कर रहे हैं। क्योंकि उसने पाकिस्तानी महिला को प्रेम जाल में जो फंसा लिया है। हालांकि जांच एजेंसियां सीमा हैदर और सचिन मीना से पूछताछ कर रही है‚ माना जा रहा है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है जिसे साजिश के तहत पाकिस्तान ने भारत भेजा है‚ लेकिन अभी तक की जांच में यह साबित नही हो सका है।

देश के ज्यादातर लोग सचिन मीना की वाहवाही करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर तो कई लोग पाकिस्तान पर अपनी महिलाओं को संभालकर रखने का ताना मार रहे हैं। इन खबरों के बीच अब ऐसी ही खबर पाकिस्तान से सामने आ रही है। दरअसल यूपी की रहने वाली अंजू ने अपने पाकिस्तानी फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है।

दो बच्चों की मां अंजू पति से राजस्थान जाने का झूठ बोलकर पाकिस्तान जा पहुंची और वहां उसने अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्ला के साथ निकाह कर लिया है। सीमा हैदर के कारण पिछले काफी दिनों से फजीहत झेल रहे पाकिस्तान को भी अब बोलने का मौका मिल गया है। खबरों के अनुसार पूरे पाकिस्तान में नसरुल्लाह को हीरो की तरह पेश किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि नसरुल्लाह ने सचिन मीणा से बदला ले लिया है और पाकिस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

पाकिस्तानी पुलिस ने नसरुल्लाह और अंजू और सुरक्षा मुहइया कराई हुई है। साथ उनके पूरा पाकिस्तान घूमने का भी इंतजाम किया है।   की हैसियत से देख रहे हैं लोगों का कहना है कि नसरुल्ला ने पाकिस्तान की बेइज्जती का बदला लिया है जिसने भारतीय युवती से निकाह कर सीमा हैदर के गम को कम कर दिया है।

बता दें कि भारत से पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू (34) ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपने पाकिस्तानी फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह (29) से निकाह कर लिया। धर्म परिवर्तन के बाद अंजू का नाम अब फातिमा हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों ने पेशावर के अपर दीर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में मंगलवार को निकाह किया। दोनों ने बयान दर्ज कराया कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं। मोहर्रर शहर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने बताया कि फातिमा को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version