Meerut: न्यू चिल्ड्रन प्ले वे पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

3 Min Read
कार्यक्रम में मौजूद नन्ने मुन्ने बच्चे
कार्यक्रम में मौजूद नन्ने मुन्ने बच्चे

मेरठ। न्यू चिल्ड्रन प्ले वे पब्लिक स्कूल मदीना कॉलोनी में बच्चों के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम परवाज़ 2023 देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने देश प्रेम पर आधारित मनमोहक के सामूहिक गान सामूहिक नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत नाटक द्वारा बच्चों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा का भव्य स्वागत किया। प्रोग्राम के दौरान पंडित आशु शर्मा ने बच्चों को आगे बढ़ने की कामनाएं दी

मुख्य अतिथि पंडित आशु शर्मा, स्कूल मैनेजर सैयद सफर मेहंदी,स्कूल डायरेक्टर मनसूर-उल इस्लाम ने परवाज 2023 देश के नाम कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया और भव्य स्वागत किया। इस प्रोग्राम में सभी पत्रकार बंधुओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को आगे बढ़ने की कामनाएं की।

जावेद खान को किया गया सम्मानित

प्रोग्राम का संचालन स्कूल मैनेजर सैयद जाफर मेहंदी ने क्या स्कूल के डायरेक्टर मनसूर उल इस्लाम न्यू चिल्ड्रन प्ले वे स्कूल स्टाफ कार्य की सराहना की और जो नए एडमिशन होंगे उनकी पढ़ाई के लिए एडमिशन कोर्स में बहुत ही कम दामों पर पढ़ाई जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में माइनोरिटी एजुकेशनल एसोसिएशन के महासचिव अफाक अहमद खान एवं श्रीमती निगार अख्तर डायरेक्टर जहरूल इस्लाम एकेडमी मेरठ ने अपने विचार रखें।

महासचिव अफाक अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि न्यू चिल्ड्रन प्ले वे स्कूल में देश प्रेम ऐप राष्ट्रीय एकता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके एक अनूठी पहल की है यह विद्यार्थियों की प्रतिमा को रोजगार करने का उम्दा अवसर है।उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ बच्चों की प्रतिभाओ को भी आना चाहिए।

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त व्यापारी मंडल महासचिव सुमेर सिंह धार,डॉक्टर अख्तर हसनैन जैदी, डायरेक्टर जागृति नशा मुक्ति केंद्र, जिला बार एसोसिएशन के सचिव डॉ मोहम्मद शोएब अहमद, विजय राठी, संजय शर्मा, डॉ अलमास, इनाम अंसारी सोनू शर्मा, नदीम खान, बॉर्बी, आजाद खान, तनवीर इलाही, कमर अब्बास जाफरी, शादाब आलम, अमजद खान, इनाम खान, आदि मौजूद रहे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version