परीक्षितगढ़– ग्राम खानुपर बांगर में रविवार सुबह जहर खुरानी गिरोह के सदस्य द्वारा पशुओं को रोटी में जहर देते समय एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर जमकर धुनाई करने के बाद थाना पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के अन्य तीन साथी फरार हो गए। गांव में करीब एक दर्जन से अधिक पशुओं की जहर देने से मौत हो चुकी है। पकड़े गए आरोपी ने हापुड निवासी ठेकेदार पर पशुओं को जहर देने की बात कही।
पुलिस ने किसानों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।ग्राम खानपुर में जहर खुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय थे। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक पशुओं की जहर देने से मौत हो चुकी है। रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे बाइक द्वारा जहर खुरानी गिरोह के सदस्य गांव पहुंचे जहां गांव के आजाद पुत्र बरकत अली के पशुओं को रोटी में जहर दे रहा था।
ग्रामीणों को शक होने पर दबोच लिया और तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से जहर की पुड़िया व एक बाइक बरामद करते हुए जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान आरोपी के तीन साथी फरार हो गए। जहर खुरानी गिरोह सदस्य द्वारा गांव के ही अमीरहक, अफजाल, मेहरूद्दीन, राकेश, फिरदोसी, इंतिजार आकिब, अन्सार, जीशान की एक एक भैंस की व बाबर के दो पशुओं, नवेद, बाबर के तीन पशुओं को जहर खुरानी गिरोह के सदस्य द्वारा जहर देने से मौत हो चुकी है।
जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ६ माह से गांव में पशुओं को जहर दे रहे थे। पुलिस पुछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान गुलहसन पुत्र मुश्ताक निवासी श्यामनगर बताते हुए हापुड निवासी ठेकेदार नईम पर एक पशु को जहर देने पर एक हजार रुपए देने का आरोप लगाया। पुलिस ने किसानों की तहरीर पर जहर खुरानी गिरोह के सदस्यो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।