मेरठ: पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी: बिजलीघर एसएसओ पर की मुकदमा दर्ज, संविदा भी हुई खत्म

Pankaj Sharma
2 Min Read
Hacker stealing dollars from bank

मेरठ: एक संविदा कर्मी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत टिप्पणी कर दी। संविदा कर्मी ने गलत टिप्पणी वाली यह पोस्ट अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दी और शेयर भी कर दी। अब संविदा कर्मी के खिलाफ साइबर क्राइम का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी संविदा भी समाप्त कर दी गई है।

पीएम मोदी और इटली के पीएम को लेकर की गलत पोस्ट

गंगानगर निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी मुस्तकीम खान मोहिउद्दीनपुर बिजलीघर में एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि मुस्तकीम ने अपनी फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर पोस्ट कर दी और उसे वायरल कर दिया। यह पोस्ट बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गई। मामला बढ़ता, इससे पहले ही मोहिउद्दीनपुर बिजलीघर में तैनात जेई ने मुस्तकीम के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया है। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी गई है। साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कई नंबरों पर शेयर की गई पोस्ट
जांच में पता चला कि यह आपत्तिजनक पोस्ट कई मोबाइल नंबरों पर फॉरवर्ड भी की गई। मोहिउद्दीनपुर बिजलीघर के जेई गौरव कुमार ने साइबर क्राइम थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसओ की संविदा समाप्त कर उसे नौकरी से हटा दिया गया है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश सोनी का कहना है कि संविदा कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम को पत्र जारी कर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

Share This Article