Meerut Crime News: मेरठ की ताजा खबरें…………..

आँखों देखी
9 Min Read

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर मंदिर वाली गली निवासी दुर्गेश(40) ने रविवार तड़के पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देखकर परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस के मुताबिक फतेहउल्लापुर निवासी दुर्गेश के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटी हैं। रविवार सुबह उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे ने शव को फंदे पर लटका देखा तो अन्य परिजन भी पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। परिवार के लोगो से भी उसका विवाद रहता था। उधर, लोहियानगर इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विवाहिता की आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज, पति समेत चार गिरफ्तार

सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मोहल्ला मंडी चमारान में ललिता ने गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसके आधार पर पता चला कि पति विकास की बहन की शादी में रुपये देने को लेकर दंपती में विवाद हुआ था, जिसके बाद विकास ने ललिता से मारपीट की थी।

इससे आहत होकर विवाहिता ने कमरे में पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता के पति समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विवाहिता के पति विकास, सास कमला, देवर गौरव व अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान किया जाएगा।

फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

जानीखुर्द कस्बा सिवालखास में शनिवार देर रात एक विवाहिता अपने घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मेरठ लिसाड़ी थाना क्षेत्र निवासी फरजाना पुत्री इकलाख का विवाह एक वर्ष पूर्व कस्बा सिवालखास निवासी इनाम से हुआ था।  परिजनों के अनुसार शनिवार देर फरजाना ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर फरजना के मायके वाले भी सिवालखास पहुंचे।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी के अनुसार फरजाना के पति इनाम ने बताया कि फरजाना ने गृह क्लेश के चलते गुस्से में आकर फांसी लगाई है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता

सरधना थाना क्षेत्र के गांव महादेव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता हो गई। विवाहिता के पति ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। अलाऊद्दीन निवासी गांव महादेव ने तहरीर में बताया कि सामान लेने सरधना के बाजार गया था। शाम को घर लौटा तो पत्नी नेहा घर पर नहीं थी। देर रात तक उसने आसपास व रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जल्द ही विवाहिता को बरामद कर लिया जाएगा।

कंपनी के नाम से नकली नोजल बनाने वाला पकड़ा
मेरठ सदर बाजार पुलिस ने बॉश कंपनी के नाम पर नकली नोजल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये के नोजल ,पैकिंग व डिब्बे भी बरामद किए गए है।आरोपी वेस्ट यूपी के कई जिलों में नोजल की सप्लाई करता था।  सदर बाजार पुलिस ने बताया कि बॉश कंपनी के नकली नोजल बनाकर बेचने वाले आरोपी शहजाद मलिक निवासी मोहल्ला कमरा नवाबान, कस्बा सरधना को भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कापीराइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इससे पहले भी शहर में नकली सामान बरामद होने के मामले सामने आते रहे हैं। यहां लगातार इस तरह के गिरोह सक्रिय रहे हैं। पुलिस भी ऐसे गिरोह के सदस्यों की निगरानी में जुटी है।ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप
दौराला वार्ड दो निवासी महिला डोली ने तहरीर में बताया कि उसका ससुर शराब पीने का आदी है। रविवार को पति मजदूरी करने गया था, जिसके बाद ससुर ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर अन्य सास व अन्य परिजन भी आ गए। उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। महिला का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

तमंचा समेत एक गिरफ्तार, जेल भेजा
किठौर पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर नहर पुल से ग्राम छुछाई निवासी लविश गुर्जुर को तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया।

आरोपियों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा
मुंडाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के घर पर ढोल, नगाड़ा बजाकर नोटिस चस्पा किया। थाना क्षेत्र के मउखास पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि रामकुंवर और उसका पुत्र मोहित निवासीगण अमर सिंह पट्टी सावल थाना भावनपुर कोर्ट में तारीख पर नहीं जा रहे थे। उनके विरुद्ध न्यायाधीश ने कुर्की के आदेश दिए थे। गांव में मकान के पास ढोल, नगाड़ा बजाकर उन्हें आवाज दी। इसके बाद कुर्की का वारंट मकान पर चस्पा किया गया।मेरठ के कार सवार ने हवलदार को कुचलने का किया प्रयास
दिल्ली कैंट में चालान के लिए कागज मांगने पर अर्टिगा चालक ने ट्रैफिक हवलदार बलवंत सिंह को कुचलने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए हवलदार कार के बोनट पर चढ़ गया, लेकिन चालक उसे 400 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना को देखकर एक व्यक्ति ने अपनी कार आरोपी की कार के सामने लगा दी। इसके बाद लोगों ने किठोर, मेरठ निवासी राशिद अली को दबोच लिया। दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भूनी कक्केपुर के जंगल में गोवंश के अवशेष मिले
सरधना में थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव भूनी कक्केपुर के जंगल में रविवार को गोवंश के अवशेष डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। गोकशी की जानकारी मिलने पर लोगों में तनाव फैल गया। हिंदू संगठन के लोगों ने मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंधेरे में ही गोवंश के अवशेष दबवा दिए और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।रविवार की सुबह भूनी पुलिस चेक पोस्ट से कुछ ही दूरी पर भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष जमीन में दबवा दिए। वहीं हिंदू संगठनों को जैसे ही इसका पता लगा तो उन्होंने हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए रोष जताया। प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article