मेरठ: गंगा में बह गई हस्तिनापुर-बिजनौर को जोड़ने वाली एप्रोच रोड, आवागमन हुआ ठप, मचा हड़कंप

3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: मेरठ के हस्तिनापुर और बिजनौर को आपस में जोड़ने वाला भीमकुंड गंगा घाट पर बने पुल को जोड़ने वाली एप्रोच रोड  पानी के तेज बहाव के कारण सोमवार सुबह गंगा में बह गई। इससे क्षेत्र के सैकड़ों गांव का आवागमन ठप हो गया है। वहीं क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी जुलाई महीने में संपर्क मार्ग टूटा था जो पिछले छह महीनों तक दुरुस्त नहीं कराया गया था। अब एक साल बाद गंगापुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड को दुरुस्त कराया गया, दो दिन पहले ही उसका कार्य पूर्ण हुआ था।

दरअसल, पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में उफान है। रविवार को पानी ने नारनौर (चांदपुर) के पास गंगा नदी पर बने पुल के अंतिम पिलर और अप्रोच रोड की ओर कटान करना शुरू कर दिया। कटान के कारण क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। स्थानीय लोगो ने पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। अधिकारियों ने गाइड बांध का रोना रोया। जिसका नतीजा यह हुआ कि सोमवार की सुबह 4:00 बजे यह संपर्क मार्ग गंगा में बैठ गया।


संपर्क मार्ग के गंगा में बह जाने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों ओर के वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए हैं। जिस कारण आवागमन भी पूरी तरह बंद हो गया है। हस्तिनापुर क्षेत्र के हजारों किसान गंगा के पार खेती करते हैं, जिसके लिए उन्हें हर रोज इस पुल से गुजर कर अपने खेतों में जाना होता है। संपर्क मार्ग टूटने से किसानों के सामने परेशानी बढ़ गई है और खेती करने की चुनौती भी सामने होगी।

आपको बता दें कि मेरठ-मुजफ्फरनगर शामली आदि कई जिलों से बिजनौर के चांदपुर अमरोहा गजरौला की ओर भीमकुंड गंगा पुल से जाने वाले वाहनों के लिए आवागमन पूरी तरह बंद है। इसलिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वापस लौट कर बिजनौर बैराज के रास्ते अब चांदपुर जाने का विकल्प  है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी यह सड़क लंबे समय तक टूटी पड़ी रही थी, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एसडीएम चांदपुर रितु रानी ने मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा है। जिसके कारण अप्रोच रोड खिसक गई है। आवागमन बंद कराया जा रहा है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील है कि कोई भी पुल पर जाने की कोशिश ना करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version