मेरठ: गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण रूप से ईद का त्यौहार मनाने की अपील

1 Min Read
बैठक करते हुए सीओ सरधना
बैठक करते हुए सीओ सरधना

मेरठ। बुधवार को जानी थाना परिसर में अलविदा जुमा व ईद के त्योहार को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें थाना जानी क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सरधना सीओ शिव प्रताप सिंह व जानी थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।

सीओ सरधना व थाना प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि ईद को सभी आपसी भाईचारे के साथ खुशी के साथ मनाएं। सीओ ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। ऐसे लोगों की सूचना तुंरत पुलिस को दें, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ईद पर स्टंट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात भी कही। गणमान्य लोगों ने विभिन्न सुझाव भी रखे।

सीओ सरधना शिवप्रताप सिंह व थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने सभी का आभार जताया। वही लोगो की बैठक लेने के बाद ईद के मददेनजर थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने अपने पुरे पुलिस स्टाफ के साथ भी बैठक की ओर पुलिस को ईद के चलते पुरी तरह से सर्तक करने ओर जगह-जगह चौराहो पर चैंकिग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

नीरज गोला‚ संवाददाता

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version