कर्नाटक: टिकट कटा तो पत्रकारों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे BJP विधायक

2 Min Read
उडुपी-विधायक-रघुपति-भट
उडुपी-विधायक-रघुपति-भट

karnataka assembly election- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी है।  सूची में कई बड़े नेताओं और मौजूदा विधायकों के टिकट पार्टी ने काट दिए हैं।  उनकी जगह 52 नए चेहरों को मौका दिया गया है।

उडुपी से बीजेपी विधायक रघुपति भट्ट का भी पार्टी ने टिकट काट दिया है।  टिकट कटने से रघुपति भट्ट बेहद ही परेशान नजर आ रहे हैं।  रघुपति भट्ट को पार्टी ने इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया तो इसको लेकर रघुपति भट्ट पार्टी के व्यवहार से बहुत आहत हैं।

अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी के फैसले से दुखी नहीं हूं लेकिन मेरे साथ जैसा व्यवहार किया गया है मैं उससे बेहद दुखी हूं।  मीडिया से बात करते हुए विधायक रघुपति भट्ट फूट-फूट कर रोने लगे। 

उन्होंने कहा कि पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष ने भी उन्हें टिकट कटने के बारे में सूचित नहीं किया।  टेलीविजन के माध्यम से उन्हें अपने टिकट कटने की जानकारी मिली।  उन्होंने कहा कि वह इस बात से काफी परेशान है।  भट्ट ने कहा कि कम से कम जिला अध्यक्ष को मुझे सूचित करना चाहिए था। उन्होने कहा कि मुझे मेरी जाति के कारण टिकट नहीं दिया गया है तो मैं इसके लिए भी मै राजी हूं। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version