झांसी: दिनदहाड़े घर में घुसकर पति-पत्नी को तलवार से काटा, दंपती की हत्या से दहला इलाका

2 Min Read

उत्तर प्रदेश: झांसी जिले में दंपती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।हमलावर से सुबह आठ बजे वारदात को अंजाम दिया। दिन दहाड़े दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, झांसी के टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव में मंगलवार सुबह घर में घुसकर युवक ने पति-पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। हमलावर तब तक तलवार से वार करता रहा जब तक दोनो की मौत नही हो गई। हमले में पति पुष्पेंद्र (40) पुत्र कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संगीता (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया।

इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई।

Share This Article
Exit mobile version