Hapur: आकाशीय बिजली ने बुझाया घर का चिराग‚ परिवार में मचा कोहराम

2 Min Read
मृतक बच्चे की फाइल फोटो
मृतक बच्चे की फाइल फोटो

Hapur: देश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने कई परिवारों को जीवन भर का सदमा दिया है। पिछले दो दिनों सैकड़ों लोगाें की जान जा चुकी है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भी कई लोगों की जान जा चुकी है।

यूपी के हापुड में भी आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। यह दुखद घटना क्षेत्र के अंतर्गत दोयमी गांव की है। जहां एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई‚ मौके पर ही मासूम की जान चली गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चा परिवार में अकेली संतान था।

आफत की बारिश जमकर कहर बरपा रही है। शहर की सड़कों पर जलभराव होने के साथ घरों में पानी घुस गया है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गड़गड़ाहट के साथ चमचमाती आकाशीय बिजली ने थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दोयमी गांव में एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे पर गिरने के साथ घर का चिराग बुझा दिया।

दूसरी तरफ श्यामपुर रोड पर किराए के मकान में रहने वाले एक किराएदार की बेटी जोकि आर्य कन्या पाठशाला मे कक्षा 9 की स्कूली छात्रा है‚ उसको भी आकाशीय बिजली ने मकान की छत पर बारिश में नहाते हुए अपनी चपेट में ले लिया‚  जिससे झुलस कर राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसको पीड़ित परिवार ने आनन-फानन में हापुड़ के देव नंदनी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मौसम विभाग ने लोगों सतर्क रहने की सलाह दी है‚ बारिश के दौरान छोटे बच्चों को घर से बाहर नही भेजने अपील की है।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version