Delhi: दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद फिर भेजा गया जेल‚ बहन की शादी के लिए मिली थी जमानत

2 Min Read
उमर खालिद
उमर खालिद

Delhi News- दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) की अंतरिम जमानत (Bail) अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई इसके बाद उन्हे तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेज दिया गया है।  आपको बता दें कि बहन की शादी में शामिल होने के लिए उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी।

कोर्ट ने उन्हें 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की अवधि के लिए जमानत प्रदान की थी।  बहन की शादी संपन्न होने के बाद उमर खालिद ने 30 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।  उमर खालिद के पिता ने ट्वीट कर बताया कि उमर खालिद अपनी बहन की शादी में शामिल होने के बाद जेल वापस चला गया है। 

आपको बता दें कि उमर खालिद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता रहा है। 2020 के दिल्ली दंगों में उनका नाम मुख्य रूप से सामने आया था जिनके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।  हाल ही में उमर खालिद की बहन की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए उमर खालिद के अधिवक्ता ने कोर्ट के सामने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 23 जनवरी से 30 दिसंबर तक उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी थी।  1 सप्ताह की अवधि खत्म होने के बाद उमर खालिद को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version