अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों की मौत

2 Min Read
Demo pick
Demo pick

IAF Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश के मंडला में गुरुवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ।  भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश हो गया‚  इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है।  हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों में लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर रैंक के अधिकारी बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद सेना ने सर्च और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।  भारतीय सेना में जानकारी देते हुए बताया है कि सशस्त्र सीमा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पांच खोज दलों को रेस्क्यू अभियान के लिए भेजा गया है।  विमान का मलबा मंडला के ग्राम बांगलाजाप पास से बरामद किया गया है।

मामले में सेना ने कॉट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी कर दिया है और हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है।  बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर सुबह 9:00 बजे सांगे गांव से उड़ान भरी थी और असम के सोनितपुर जिले के मिसामारी की ओर जा रहा था।

जानकारी देते हुए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन सेल (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दिरांग में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को देखा और जिलाधिकारियों को सूचित किया था।  उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। मौसम अत्यंत खराब होने की वजह से बचाव अभियान में दिक्कत आ रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version