Bulb Chor Police: दरोगा ने चुराया दुकान के बाहर लगा बल्ब‚ VIDEO वायरल होने पर किया गया निलंबित

2 Min Read

प्रयागराज:  यूपी के प्रयागराज जिले में एक दरोगा ने ऐसी गिरी हुई हरकत कर डाली जिसके चलते पूरे विभाग को शर्मसार होना पड़ रहा है। यहां फूलपुर थाने में तैनात एक दरोगा ने रात में दुकान के बाहर लगा बल्ब चुरा लिया। दरोगा की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों तत्काल दरोगा को निलंबित कर दिया है. 

आरोपी दरोगा का नाम राजेश वर्मा है जो फूलपुर थाना क्षेत्र में तैनात है। 6 अक्टूबर को उसकी रात में ड्यूटी लगई हुई थी. उस रोज दशहरा का मेला था. सुनसान रात को प्रतापपुर बैरियर पर तैनात ड्यूटी में गश्त के दौरान दरोगा जी एक बंद दुकान पर पहुंचे और इधर-उधर देखने के बाद वहां लगे बल्ब को चुपके से चुराकर जेब में डालकर चलते बने. दरोगा को ये नहीं पता था कि उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सुबह जब दुकानदार ने देखा कि दुकान पर लगा बल्ब नहीं है, तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. वहीं वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई. वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने आनन-फानन में उसे निलंबित कर दिया. आरोपी दरोगा सिपाही से प्रोन्नति पाकर दरोगा बना था और बीते आठ माह से फूलपुर थाने में तैनात था.

वहीं निलंबित दरोगा राजेश वर्मा की दलील थी कि जिस जगह पर वह ड्यूटी कर रहे थे, वहां पर अंधेरा होने के कारण यहां से बल्ब उतार कर वहां लगाया था. फिलहाल दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है. 

अभी कुछ दिनों पहले कानपुर में भी यूपी पुलिस की किरकिरी करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस की शर्मनाक करतूत सीसीटीवी में कैद हुई थी, रात को गश्त के दौरान एक पुलिस वाले ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की जेब से मोबाइल चुराया था. सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई थी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version