वीडियो जारी कर बोला बृजभूषण‚ अगर दोषी साबित हुआ तो जूतों से सिर पीट- पीटकर ले लेना मेरी जान

3 Min Read
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

wrestlers protest: दिल्ली जंतर- मंतर पर भारतीय पहलवान पिछले 15 दिनों से कुश्तीमहासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं‚ लेकिन मोदी सरकार के संरक्षण में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

रविवार को पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें और भारतीय किसान यूनियन दिल्ली जंतर- मंतर पर पहुंची और सरकार को बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। माना जा रहा है कि किसानों के समर्थन की वजह से मोदी सरकार और बृजभूषण पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

इस बीच खाप पंचायतों के दबाव से घबराए बृजभूषण सिंह ने अपना एक वीडियो जारी करके एक बार फिर से खुद को बेकसूर साबित करने का दावा किया है।  ब्रज भूषण ने कार में बैठकर के यह वीडियो खुद रिकॉर्ड किया है‚  जिसमें वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि अगर मैं दोषी साबित होता हूं तो खाप पंचायतें मेरे सिर पर जूते मार- मार के मेरी जान ले सकते हैं।

जंतर-मंतर पर पहुंचे किसान

बृजभूषण कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि महीने या 6 महीने में जब तक जांच पूरी होती है तब तक सब्र करें और अगर जांच में वह दोषी पाया जाता है तो खाप पंचायतें उसके सिर पर जूता मार-मारकर उसकी जान ले सकती हैं‚ लगभग आधे घंटे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो बृजभूषण सिंह खाप पंचायतो और किसानों चाचा-ताऊ कहता हुआ भी नजर आ रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसानों के जंतर-मंतर पर पहुंचने बृजभूषण बेदह घबराया हुआ नजर आ रहा है‚ माना जा रहा है उस पर दबाव बढ़ रहा है। पूरे मामले में चुप्पी साधने वाली मोदी सरकार पर किसानों के समर्थन से दबाव में आ सकती है। 

बजरंग पूनिया की पोस्ट से हंगामा

साेमवार को धरने पर बैठे ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया कर्नाटक चुनाव को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर दी। स्टोरी में भगवान हनुमान का एक उदाहरण दिया गया है और लिखा है- मैं बजरंगी हूं। मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं। जय श्री राम।

पोस्ट में एक कैप्शन भी था जिसमें तस्वीर को अपने-अपने व्हाट्सएप स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर पर लगाने की अपील की गई थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि बाद में बजरंग पूनिया ने इस पोस्ट को हटा दिया। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version