New way of cyber fraud: टेक्नोलॉजी ने जिस तरह से हमारे बहुत सारे कठिन कार्याें को आसान बना दिया है‚ ठीक उसी तरह से बहुत सारी परेशानी भी पैदा कर दी हैं। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) इनमें सबसे बड़ी टेंशन है। फ्रॉड करने वाले लोग रोजाना नए-नए तरीको (innovative ways) से लोगों को चूना लगा रहे हैं। अब मार्केट (market) में एक और नया स्कैम (new scam) सामने आया है‚ जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल इस स्कैम का प्रयोग भीड़भाड़ वाले इलाकों (crowded areas) में ज्यादा किया जाता है। इसमें होता यह है कि फ्रॉड करने वाला शख्स अचानक से आपके पास आकर कहेगा कि उसका फोन घर रह गया है या उसमें रिचार्ज नहीं है अथवा उसकी बैटरी डाउन है। कृपया मुझे अपने घर पर एक कॉल करना है।
ऐसे करते हैं ठगी
स्कैमर की बातों में आकर आप उसको अपना फोन देंगे तो वह आपके सामने ही किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करेगा। लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ आएगा। फिर वह शख्स थोड़ा अलग जाकर किसी दूसरे नंबर पर कॉल करेगा। वह नंबर भी स्विच ऑफ आएगा। इसके बाद कॉल नही लगने की बात कहकर वह आपको आपका फोन देकर चला जाएगा।
आप देखेंगे कि इसके कुछ सयम बाद ही आपके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि उस शख्स ने जब आपका फोन लिया था‚ उसने उसी दौरान एक ऐसा तरीका अपनाया जिससे आपके फोन के सारे OTP उसके या उसकी टीम के किसी शख्स के पास जाने लगेंगे। इसमें होता यह है उस शख्स आपके फोन काॅल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर देता है। ऐसे में आपके नंबर पर कॉल के माध्यम से जितने भी OTP आएंगे‚ वह उसके नंबर पर जाएंगे। इस तरह से आपका अकाउंट कुछ ही मिनटों में खाली हो जाएगा।
ऐसे बरते सावधानी
अगर आप ऐसी धौखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो किसी भी अनजान को अपना फोन नही दें। अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो अपने हाथ से उसका नंबर डॉयल करें और बात के दौरान भी उसके पास खड़े रहें। ऐसा करके आप इस तरह के फ्रॉड़ से बच सकते हैं।