बागपत। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने का सबसे पहले फायदा बागपत चीनी मिल से जुड़े 13 हजार किसानों को मिला है. बढ़ी हुई कीमत के तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं जो किसानों के खातों में पहुंचेंगे। इसके अलावा मिल ने सात जनवरी तक गन्ने का बकाया छह करोड़ 12 लाख रुपये समिति को भेज दिया है।
प्रदेश सरकार ने 18 जनवरी को गन्ना मूल्य में 20 रुपये की बढ़ोतरी की थी। जबकि उससे पहले तक चीनी मिलों की ओर से पुराने गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल के आधार पर किसानों को भुगतान कराया जा रहा था। बागपत शुगर मिल ने किसानों का 31 दिसंबर तक का भुगतान किया हुआ था। मिल की ओर से गन्ना मूल्य बढ़ने के बाद पहली बार बढ़े हुए गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया है।
मिल ने 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ाए गए दाम के अनुसार तीन करोड़ रुपये जारी किए है। यह तीन करोड़ रुपये समिति की ओर से मिल से जुड़े लगभग 13 हजार किसानों के खातों में जाएंगे। इस तरह किसानों को काफी फायदा मिलेगा।
– सात जनवरी तक के भुगतान के छह करोड़ 12 लाख रुपये जारी
बागपत शुगर मिल की ओर से सोमवार को सात जनवरी तक के गन्ना बकाया का भुगतान भी जारी कर दिया है। मिल की ओर से समिति के खाते में छह करोड़ 12 लाख 57 हजार रुपये जारी किए गए हैं। अब समिति की ओर से गन्ना बकाया की धनराशि किसानों के खातों में भेजी जाएगी।
– वर्जन- मिल की ओर दाम बढ़ने के बाद पहली बार 13 हजार किसानों के लगभग तीन करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा मिल की ओर से सात जनवरी तक के गन्ना बकाया भुगतान के लिए छह करोड़ 12 लाख रुपये की धनराशि समिति को भेजी है। – वीपी पांडेय, बागपत शुगर मिल प्रबंधक