New Delhi: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दवा दिया जा रहा है कि यह वीडियो 9 दिसंबर का है। जब भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार भारतीय जवान चीनी सेना पर जमकर डंडे बरसा रहे हैं। एनडीटीवी की खबर के अनुसार यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। लोग सेना के साहस को सलाम कर रहे हैं। हालांकि इस बीच सेना ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो तवांग का नहीं है।
When #IndianArmy is thrashing 5 foot #Chinese PLA in #TawangClash then also they have mask on! 🫡
— Gunjan kumar (@GunjanxD) December 14, 2022
Salute to People's Liberation Army (PLA) for following #COVID19 norms🫡
Suppa Pawwa China can't even make reliable vaccines 🤣#IndiaChina #Russia #Ukraine #Kyiv #Galwan #Messi pic.twitter.com/8f5SLUEHd9
सेना ने बताया है कि जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है वह जून 2020 का है। सेना ने बताया है कि यह वीडियो लद्दाक में यांग्स्ते सेक्टट गलवान घाटी का है। उस समय भी भारतीय सेना की चीनी सेना से झड़प हुई थी। हालांकि इस हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे। जबकि चीन के भी सैकड़ों जवानों की मौत हुई थी। हालांकि चीन ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
वहीं ताजा झड़प के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सैनिक कैसे अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चीनी सैनिकों को पीछे लाठी और डंडे मार कर रहे हैं।