अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग सदस्य द्वारा समाज कल्याण विभाग के वृद्ध आश्रम का किया गया निरीक्षण

Pankaj Sharma
1 Min Read

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़| उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य हरेंद्र जाटव के द्वारा 26 दिसंबर को जनपद हापुड़ में समाज कल्याण विभाग के वृद्धाश्रम, स्वर्गाश्रम रोड, दोयमी का निरीक्षण किया गया।

साथ ही नगर पालिका हापुड़ में स्थित मलिन बस्ती सोटा वाली का भी निरीक्षण किया गया।

जिसके चलते बस्ती में आम जन की समस्याएं सुनते हुए हरेंद्र जाटव के द्वारा द्वारा आम जनता की पेंशन,राशन,आवास संबंधी समस्याओं से लेकर साफ सफाई आदि पर विस्तार से चर्चा की गईं।
इसके उपरांत माननीय सदस्य द्वारा निजामपुर स्थित राजकीय IAS, PCS कोचिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया गया है।

Share This Article