Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में विजिलेंस टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने एक आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्पेक्टर ठेके के सेल्समैन से एक लाख रुपये रिश्वत ले रहा था।
पकड़े गए आबकारी इंस्पेक्टर का नाम आशुतोष दुबे है जो हापुड़ आबकारी विभाग में तैनात था। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब ठेके के सेल्समैन से एक लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा था। सेल्समैन ने इसकी सूचना मेरठ विजिलेंस टीम को दी। इसके बाद टीम ने पूरा जाल बिछाया।
तय समय के अनुसार सेल्समैन को केमिकल लगे हुए रूपए दिए गए। इन रूपयों को सेल्समैन ने जैसे ही इंस्पेक्टर आशुतोष के हाथ दिया‚ वैसे ही विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।