Hapur: उत्तर प्रदेश में सरकारी उपेक्षा के चलते गोवंशो की दुर्गति लगातार जारी है। बेजुबान पशु कहीं बिमारी से तो कहीं अकाल मौत मारे जा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के हापुड़ जनपद से सामने आया है जहां चारे की तलाश में रेलवे ट्रैक पर घूम रहे आधा दर्जन गोवंशो की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद प्रशासन गोवंशो के शवों का दफना दिया है।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा गोवंशो के रखरखाव को लेकर लाखों रुपए की कीमत से बनाई गई गौशालाएं मात्र एक दिखावा बनकर रह गई है। सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंशो के साथ सड़क दुर्घटना में कई बाइक सवार भी अपनी जान गवां चुके हैं। तो वही गोवंश भी हादसे का शिकार हो रहे हैं।
घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन की है‚ जहां चारे की तलाश में भूखे प्यासे रेलवे ट्रैक पर घूम रहे आधा दर्जन गोवंश मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटना के बाद काफी देर तक रेलवे ट्रेक जाम रहा। सूचना पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस ने रेलवे ट्रैक से मृत गोवंश को हटवाकर दफना दिया है। इसके बाद ही रेलवे ट्रैक को सुचारू कराया जा सका।
आपको बता दें कि ट्रेन की चपेट में आने से गोवंशों की मौत का यह पहला मामला नही है। इससे पहले भी दर्जनों बार यूपी में इस तरह की घटनाए हो चुकी हैं। बावजूद इसके प्रशासन इन घटनाओं की रोकथाम के लिए कोई कदम नही उठा रहा है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा