Hapur: अंबेडकर के नाम पर रखा जाए जिला अस्पताल का नाम‚ मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

1 Min Read
ज्ञापन सौंपते हुए लोग
ज्ञापन सौंपते हुए लोग

Hapur: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में बनाए गए जिला अस्पताल का नाम डा. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है। यह ज्ञापन सोशल वर्कर एक्टिविस्ट विकास दयाल की अध्यक्षता में मौजूद लोगाें ने दिया है। इन लोगों ने सरकार का धन्यवाद करने के साथ जिला चिकित्सालय का नाम डॉ॰बी॰आर॰अंबेडकर रखने का संबोधित प्रस्ताव ज्ञापन जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा को सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि नवनिर्मित जिला चिकित्सालय का निर्माण योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा करने के साथ जनपद की जनता को एक महत्वपूर्ण उपहार दिया गया। जिससे बेसहारा मजदूर गरीब मजबूर लोगों को उपचार कराने में मदद मिलेगी।

विकास दयाल सोशल एक्टिविस्ट का कहना है कि जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के द्वारा इस संबोधित प्रस्ताव को शासन को भेजकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सोशल वर्कर विकास दयाल,अनुराग कुमार, पंकज सिंह कैलाश कुमार, लोकेश अकेला, दानिश जोहरी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version