Hapur: सचिव के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर राशन कार्ड जारी कर रहा था डीलर‚ मुकदमा दर्ज

2 Min Read
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

Hapur: जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले सिंभावली ब्लॉक के गांव हिम्मतपुर में राशन डीलर और उसके भाई के द्वारा अपने चहेते अपात्र लोगों के फर्जी राशन कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव हिम्मतपुर में राशन डीलर के चुनाव को लेकर पूर्व में भी यह गांव सुर्खियों में रहा है। राशन डीलर एजेंसी को लेकर भारी पुलिस बल की देखरेख में चुनाव हुआ था‚ जिसके चलते शाइस्ता ने चुनाव जीतकर राशन डीलर की कमान संभाली थी। इस गांव में राशन डीलर के चुनाव को लेकर दो पक्ष बने हुए हैं। जिसमें विपक्षी पक्ष शाइस्ता के द्वारा गरीबों के निवाले को गोलमाल करने के चलते शाइस्ता की कमजोरियां ढूंढने में लगा हुआ था।

 

विपक्षी पक्ष ने शाइस्ता के द्वारा पात्र लोगों के राशन कार्ड काटकर अपने भाई के साथ मिलकर अपने चहेते एक अपात्र लोगों के सचिव अमित त्यागी के फर्जी हस्ताक्षर मोहर लगाकर फर्जी राशन कार्ड जारी किए गए। जिसकी शिकायत विपक्षियों ने ग्राम सचिव अमित त्यागी से की अमित त्यागी के द्वारा मामले की जांच की गई तो उनके हस्ताक्षर और फर्जी मोहर लगाकर राशन कार्ड जारी करने का मामला सही पाया गया।

मामले को लेकर ग्राम सचिव अमित त्यागी ने थाने में तहरीर देकर राशन डीलर शाइस्ता व उसके भाई के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि सचिव अमित त्यागी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टरभूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version