Hapur: जनपद में गाड़ियों के डेक्स बोर्ड पर इंस्पेक्टर की टोपी और अनाधिकृत रूप से लाल-नीली बत्ती फ्लैशलाइट लगाकर चलने वालों की बाढ़ आई हुई है। जिस पर शिकंजा कसते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने एक शिफ्ट डिजायर कार पर सीज करने की कार्यवाही की है।
जिले में गाड़ियों के डेस बोर्ड पर अनाधिकृत रूप से लाल नीली फ्लैश बत्ती लगाकर और इंस्पेक्टर की टोपी रखकर चलने का एक क्रेज चल रहा है। जिसके चलते आज दिल्ली मेरठ चौराहे पर एसपी अभिषेक वर्मा गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर एक शिफ्ट डिजायर कार पर पड़ी जिसके डेस्क बोर्ड पर सब इंस्पेक्टर की टोपी रखी हुई थी।
अनाधिकृत रूप से लाल-नीली फ्लैश बत्ती लगी हुई थी‚ वहीं जो बराबर चमचमा रही थी। एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा ट्रैफिक पुलिस को तत्काल वायरलेस से सूचना देकर इस गाड़ी को रोका गया। गाड़ी चालक से गाड़ी के पेपर मांगे गए। पालक कोई भी पेपर नहीं दिखा पाया। जिसके चलते एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा इस गाड़ी को सीज करने की कार्यवाही की गई।
आपको बता दें कि आजकल गाड़ी के डेस बोर्ड पर टोपी रखकर और लाल नीली फ्लैशर बत्ती लगाकर युवाओं में चलने का क्रेज है। घर परिवार से यदि एक भी सदस्य पुलिस में है। तो परिवार के युवा इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करते हैं। इस तरह अनाधिकृत रूप से लाल नीली बत्ती लगाकर टोपी रखकर टोल प्लाजा पर भी रोब झाड़ने का काम करते हैं। इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि ऐसे वाहनों के विरूद्ध यह अभियान सुचारू कर दिया गया है और आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा