हापुड़। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 11 वर्षीय मासूम की मौत

1 Min Read

गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैठ में हो रहे जलसे में आए मेहमानों को छोड़ने के लिए गए 11 वर्षीय मासूम बच्चे की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ में तालीमी जलसा चल रहा है। जलसे में आए अपने मेहमानों को नेशनल हाईवे पर गाड़ी में बैठाने आए 11 वर्षीय अयान पुत्र परवेज निवासी वैट की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अयान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Exit mobile version