यूपी में 16 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा‚ डेटशीट जारी

1 Min Read
#image_title
#image_title

U.P Boar Exam 2023– यूपी बोर्ड ने वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस संबंध में शासन की आरे से नोटिफिकेशन भी (UP 10th and 12th board exam) datesheetजारी कर दिया गया है। जिसके अनुसास इस साल 16 फरवरी से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सरकार की ओर से परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार देर रात जारी किया गया है।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से लेकर 3 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को दी। परीक्षाएं दो पालियों में रोजाना सुबह 8 से 11.15 बजे और दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे के बीच होंगी।माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं।

बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 485 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 50 हजार 913 है।

यह रही एग्जाम डेट शीट

#image_title
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version