UP: शाहजहांपुर में RSS कार्यालय पर तोड़फोड़ और पथराव, कार्यकर्ताओं को पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

3 Min Read
#image_title
पुलिस गिरफ्त में आरोपी मुकेश गुप्ता और उसके दोनो बेटे शशांक और शिवांक

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में बुधवार देर रात RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ करते हुए कार्यालय में रहने वालों को पीटा। आरोपियों ने इस दौरान कार्यालय पर पथराव भी किया। आरएसएस कार्यालय पर हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई साथ ही कार्यकर्ता आरएसएस कार्यालय पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरएसएस के विभाग कार्यवाह रवि मिश्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें बुधवार रात करीब 10 :30 बजे महानगर प्रचारक मंजीत से सूचना मिली कि सदर बाजार क्षेत्र में शहीद उद्यान के सामने संघ कार्यालय की दीवार पर कुछ लोग पेशाब कर रहे हैं। मना करने पर गालीगलौज कर रहे हैं। मना करने पर आरोपी के परिजन और 40-50 लोगों ने लाठी-डंडे और तमंचों के साथ कार्यालय घेर लिया। कार्यालय में तोड़फोड़ की। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मोहल्ला कटिया टोला निवासी मुकेश गुप्ता, उसके दो बेटों शशांक और शिवांक के साथ अमन व शेखर सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मुकेश गुप्ता, उसके बेटे शिवांक और शशांक को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार सुबह आरएसएस कार्यालय में आक्रोशित कार्यकर्ता पहुंचने लगे। आरएसएस कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय के घेराव करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। कार्यालय के अंदर और बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। एसपी अशोक कुमार मीणा और एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने महानगर प्रचारक मंजीत सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने करीब आधा घंटा तक बंद कमरे में बात की। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। 40-50 अज्ञात लोगों को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version