UP: हापुड़ में नही थम रही गौकशी की घटनाएं, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में मिले गौ अवशेष

1 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में जिला प्रशासन द्वारा गौ तस्करी/ गौकशी की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने का भले ही दावा किया जा हो लेकिन जनपद में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। गोकशी करने वालो के हौसले बुलंद होने का अंदाजा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव छतनोरा के जंगल में ईख के खेत में गौकशी करने वालों के द्वारा छोड़े गए गौवंश के अवशेषों से लगाया जा सकता है।

आपको बता दें कि शनिवार सुबह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छतनौरा के जंगल में किसान गन्ना छीलने के लिए खेत पर गए।तो वहां का दृश्य देखकर हस्तप्रद रह गए। गन्ने के खेत में कई गोवंश के अवशेष इधर उधर पड़ा देख हड़कंप मच गया। यह खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर दफन करा दिया है। इस गोकशी की घटना को लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version