हादसो का प्रदेश बना UPǃ हाथरस में कंटेनर और पिकअप में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत और 13 घायल

आँखों देखी
6 Min Read

हाथरसः जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र में मथुरा-कासगंज हाईवे पर गांव जैतपुर के पास टाटा मैजिक और कंटेनर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में अभी तक तीन महिला, 3 पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 13 लोग घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल और घटना स्थल पर मौजूद हैं. हादसे के शिकार लोग गांव कुम्हरई के रहने वाले थे. सभी लोग टाटा मैजिक में सवार होकर एटा जा रहे थे.

पिकअप में सवार होकर जा रहे थे एटाः जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हरई के कुछ लोग एक टाटा मैजिक में सवार होकर एट जा रहे थे. एटा के गांव इमलिया के लिए निकले थे. सभी लोग लोग गुड्डू नाम के युवक के ससुर की तबीयत खराब होने पर उन्हें देखने जा रहे थे. सिकंदराराऊ रोड पर गांव जैतपुर के पास पहुंचते ही मैजिक की टक्कर सामने से आ रहे एक कंटेनर से हो गई. हादसे में मैजिक पलट गई, जिससे उसमें सवार लोगों में से तीन महिला तीन पुरुष और एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 लोगों को इलाज के लिए जिला बागला अस्पताल लाया गया. इनमें से 6 को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

6 लोग हायर सेंटर रेफरः हादसे की जानकारी के बाद आसपास के थानों की फोर्स के अलावा सीओ सदर, एसडीएम,एएसपी ,एसपी, जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और लोगों को बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए. जिला जिलाधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि कुम्हरई गांव से लोग पिकअप वैन में एटा जा रहे थे. सामने से करियर वाला कंटेनर आ रहा था. आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है. 6 लोगों को रेफर किया गया है और सात लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक ही खानदान के सात लोगों की जान जाने और एक दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिलाएं दहाड़ खा-खाकर रो रही है.

सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञानः वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में मथुरा-कासगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं.

फिरोजाबाद में बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौत
वहीं, फिरोजाबाद में सोमवार की देर रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत हुई है. मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खोदुआ निवासी विशम्भर (45) अपने मौसेरे भाई जयपाल (37) के साथ रिश्तेदार की शादी में भाग लेने के लिए आये थे. दावत खाने के बाद दोनों लोग देर रात घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान टूंडला इलाके में नेशनल हाइवे पर गांव जरौली कट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशंभर की तो मौके पर ही मौत हो गयी. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विशम्बर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. जबकि जयपाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी भी मौत हो गयी.

मेरठ में स्कूली बस पलटी, ड्राइवर समेत स्कूली छात्र घायल
मेरठ के थाना खरखोदा क्षेत्र के हापुड़ किठौर मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया है। मार्ग पर 15 छात्रों से भरी बस पेड़ से टकरा कर गड्ढे में पलट गई। बस के पलटने पर चालक के गम्भीर चोटे आयी है. हापुड़- मोदीनगर रोड स्थित ब्रहादेवी बालिका विधा देवी मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विधालय की स्कूल बस किठौर थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा से 15 छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा ओर बस पेड़ से जा टकराई ओर गड्ढे में जा गिरी. टक्कर लगने से बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. चालक समेत स्कूली बच्चो को भी चोट आई है. सूचना मिलने के बाद थाना किठौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ब्रेजेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक को गम्भीर चोट आई है.

Share This Article