बदायूं में ट्रिपल मर्डर: सपा नेता और उनकी पत्नी व माता की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

3 Min Read

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना इलाके के गांव सथरा में सोमवार देर शाम सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी व माता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर आए चार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। देर रात आईजी रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी चार आरोपी फरार हैं।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी

जानकारी के अनुसार, बदायू जिले के उसहैत थाना इलाके के गांव सथरा में सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता (58), उनकी पत्नी शारदा देवी (55) और उनकी मां शांतिदेवी (80) की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया की राकेश गुप्ता के छोटे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश गुप्ता सोमवार शाम को पास के एक गांव गए थे। वहां से उन्होंने राकेश गुप्ता को कॉल की लेकिन किसी ने रिसीव नहीं की। जिसके पश्चात उन्होंने एक पड़ोसी को घर भेजकर बड़े भाई से बात कराने को कहा। पड़ोसी को घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने पर घर के भीतर से कोई जवाब नहीं आने पर उसने किसी तरह छत पर चढ़कर अंदर देखा तो होश उड़ गए।

घर में तख्त के नजदीक राकेश गुप्ता का शव, जबकि मां का शव रसोईघर में पड़ा था। उनकी पत्नी का शव चारपाई पर था। घर में हर तरफ खून बिखरा था। तीनों की गोली मारकर हत्या की गई। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पड़ोसियों ने कोई गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। हत्याकांड के दौरान घर में केवल राकेश गुप्ता, उनकी बीमार पत्नी और बुजुर्ग मां मौजूद थीं। उनके अलावा घर में चौथा व्यक्ति नहीं था। इस बात का हत्यारों को बखूबी पता था कि राजेश गुप्ता कहां गए हुए हैं।

मृतक के भाई राजेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रविंद्र दीक्षित, उसके बेटों सार्थक अर्चित एवं चालक विक्रम उर्फ विक्की और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों रविंद्र, सार्थक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग हथियार बरामद कर लिया है।

एसएसपी बदायूं ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश बताई है। पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रायफल, रिवॉल्वर और एक 312 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस की टीमें बाकी के आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version