यूट्यूबर पर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस ने लगाया NSA…. जल्द नही आ पाएंगे जेल से बाहर

2 Min Read
मनीष कश्यप (फोटो साभार जागरण)
मनीष कश्यप (फोटो साभार जागरण)

Youtuber manish kashyap latest news: यूट्यूबर मनीष कश्यप पर सरकार का शिकंजा कसता ही जा रहा है।  बिहार पुलिस के बाद अब तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA के तहत कार्रवाई की है।  NSA की कार्यवाही के बाद मनीष कश्यप को जेल से बाहर आने में काफी परेशानी होगी।

आपको बता दें कि बिहार के रहने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर बनाई गई मारपीट की फर्जी वीडियो को शेयर किया था।  इस मामले में मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेजा है।  हालांकि मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दायर की गई है।  जिसमें यह मांग की गई है कि उनके ऊपर दर्ज की गई अलग-अलग f.i.r. को एक ही राज्य में सुनवाई के लिए लाया जाए।

बता दें कि पटना पुलिस की टीम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेने के बाद मनीष कश्यप को पटना से लेकर तमिलनाडु पहुंची थी।  तमिलनाडु में मदुरै कोर्ट में मनीष कश्यप को पेश करने के बाद पुलिस को 3 दिन की रिमांड भी मिली थी।  रिमांड के दौरान तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप से पूछताछ की थी।  बिहार पुलिस ने भी मनीष कश्यप से पूछताछ की थी। इसके बाद उसे तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version