शामली। फल विक्रेता की धारदार हथियार से काटकर हत्या‚ सड़क पर फेंका शव

4 Min Read

शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में तहसील के निकट बुधवार रात को 26 वर्षीय फल विक्रेता नरेश कश्यप की सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया। हत्यारोपी ई रिक्शा में सवार बताए गए हैं। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नरेश का फाइल फोटो

आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला गांधी नगर निवासी नरेश कश्यप शामली में धीमानपुरा में रेहडे पर आम बेचने का काम करता था। बुधवार सुबह वह रोज की तरह शामली में धीमानपुरा में शिव चौक के पास रेहडे पर आम बेचने गया था। बुधवार रात करीब नौ बजै परिजनों को सूचना मिली कि नरेश लहुलूहान हालत में सड़क पर पड़ा है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को सीएचसी शामली में ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के सिर पर चोट का गहरा घाव का निशान है।

माना जा रहा है कि उसके सिर पर किसी धारदार वस्तु चाकू आदि से हमला किया गया है। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुहा हाल बना है। परिजनों का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि युवक को ई रिक्शा में सवार चार-पांच युवकों ने सड़क पर फेंका है।इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक की हत्या की सूचना पर कोतवाली व आदर्श मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल की।

परिजनों ने बताया मृतक दो भाईयों में छोटा था। बड़ा भाई सुरेश व तीन बहनें शदीशुदा है। पिता ब्रहम सिंह व मां राजकली बीमार रहते हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में उलझी

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में उलझीशामली। बनत निवासी फल विक्रेता नरेश कश्यप की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस जांच में उलझी है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है और न ही किसी को कोई झगड़ा है। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि नरेश की हत्या किसने और क्यों की। माना जा रहा है कि युवक का किसी बात को लेकर किसी से विवाद हुआ हो। झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी गई हो। उधर, पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ तय नहीं कर पा नही है। पुलिस का मानना है कि किसी वाहन से टकराने से भी युवक की मौत हो सकती है। हालांकि यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस हत्या व हादसे के बीच उलझी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

सलीम फारूकी- संवाददाता

Share This Article
Exit mobile version