Hapur: यूपी के हापुड़ में एक युवती ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि गमिनत रही कि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है युवती पुल से छलांग लगाती हुई नजर आ रही है। घटना शुक्रवार सुबह की है‚ युवती गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नैनापुर की निवासी बताई जा रही है।
हमारे संवाददाता राजकुमार शर्मा के अनुसार सुबह के समय युवती ब्रजघाट स्थित नेशनल हाईवे पर बने गंगा पुल पर पहुंची और काफी देर तक पुल पर चक्कर लगाती रही। इस बीच अचानक वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और गंगा में कूद पड़ी। हालांकि गंगा नदी पर स्नान कर रहे लोग पहले से ही युवती पर नजर बनाए हुए थे। जैसे ही युवती ने छलांग लगाई तभी कुछ नाव सवार लोगो ने उसे बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने परिजनो से नाराज होकर यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को उसकी शादी होनी थी, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में थी। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।