उत्तर प्रदेश: संभल जिले में कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी के साथ छेड़खानी की घटना मे पुलिस द्वारा करवाई नही करने से आहत 55 वर्षीय पिता ने मंगलवार की शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। देर रात उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। जिसके पश्चात पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं आरोपी की पत्नी ने भी युवती के भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की शाम वह खेत पर गेहूं की कटाई करने के लिए गई थीं। उसके पति व परिवार के अन्य लोग बेटी का रिश्ता तय करने के लिए रामपुर जिले में गए हुए थे। घर पर 18 वर्षीय बेटी और उसके बेटे की पत्नी थे। शाम के समय बेटी घर से कुछ दूरी पर बनी पशुशाला में भैंस का दूध निकालने के लिए जा रही थी इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। युवती ने घर आकर इस घटना की जानकारी दी। रिश्ता तय कर लौटे पति व परिवार के लोगों को भी इसकी जानकारी दी।
पीड़िता ने बताया कि रात के समय वे थाने नहीं गए लेकिन उन्होंने यूपी 112 को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने थाने में तहरीर देने के लिए कहा। पीड़िता का आरोप है कि रात में थाने ना जाकर मंगलवार की सुबह जब थाने पहुंचे तो पुलिस समझौते का दवाब बनाने लगी। जब उन्होंने कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने बेटी को जेल भेजने की धमकी देते हुए बैठा लिया। सुबह से शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस मंगलवार की सुबह से शाम तक पीड़ित युवती और उसकी मां को भी थाने में बैठाए रखा और फैसला करने का दवाब बनाती रही। इसकी जानकारी जब युवती के पिता को हुई तो वह आहत हो गए और उन्होंने थाने के सामने से ही किसी दुकान से सल्फास की गालियां खरीदकर सेवन कर लिया। जिससे उपचार के दौरान चंदौसी के निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. श्रीशचंद्र, सीओ चंदौसी दीपक तिवारी भी पहुंच गए।
संभल अपर पुलिस अधीक्षक,डा. श्रीशचंद्र ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना पर यूपी112 पुलिस पहुंची थी। मंगलवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिस व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दी है। वह नशे की हालत में था। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। उसकी जांच कराई जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।