पंजाब: पठानकोट से अमृतसर से आ रहे दो आतंकी गिरफ्तार, तीन हैंड ग्रेनेड और एक लाख की नकदी बरामद

2 Min Read
बरामद हेंडग्रेन्ड

पंजाब: अमृतसर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये भारतीय करेंसी और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिरोजपुर जिला के गांव बैरके के प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा फिरोजपुर के ही सदर थाना के गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रूप में बताई जा रही है। 

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी पठानकोट से अमृतसर की ओर कार से आ रहे हैं। जिसके पश्चात पुलिस ने गुरुवार सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पठानकोट की ओर से आ रही एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली।

पुलिस को कार के अंदर से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की। पुलिस को संदेह है कि उक्त ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के किसी आतंकी संगठन से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। बताया गया की बहुत जल्द पंजाब डीजीपी गौरव यादव इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version