अब इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ियों का तांडव, एयरहोस्टेस से बदसलूकी, कैप्टन से भी की मारपीट

2 Min Read
#image_title

पटना: दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में तीन नशेड़ी युवकों ने जमकर बवाल काटा। इन तीनों ने पहले यात्रियों से लड़ाई झगड़ा किया। बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दिया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तीनो आरोपियों ने अपने आप को एक राष्ट्रीय राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताया। हालांकि इनमे से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात इंडिगो की 6E-6383 फ्लाइट में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा। तीनो युवक नशे की हालत में पहले यात्रियों से उलझे। बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। फ्लाइट में यात्रियों के तांडव का मामला बढ़ता देख  कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तीनो आरोपी रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार  गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे। 

सूचना पर पटना एयरपोर्ट पर (CISF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने रोहित कुमार और नितिन कुमार को पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया, जबकि पिंटू कुमार अफरातफरी की स्थिति में फरार हो गया है। एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कमांडेंट (ए. के. झा) ने बताया कि रविवार की रात फ्लाइट में हंगामा करने वाले यात्रियों की जानकारी जब तक आई, तब तक यात्री निकलने लगे थे। इसी का फायदा उठाकर तीसरा आरोपी फरार हो गया। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version