कुदरत का इंसाफ: मासूम को मौत के घाट उतारने वाले कातिल की घंटे भर में ही एक्सीडेंट से मौत

4 Min Read
आरोपी, मृतक शुभान बीच में, घायल अमन

उत्तर प्रदेश: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में मासूम की गला दबाकर हत्या और उसके फुफेरे भाई की हत्या की कोशिश करने वाले कातिल को उसके किए की सजा घंटे भर में ही मिल गई। हत्या के बाद बचने को बेतहाशा भाग रहा आरोपी किसी वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे के पिता ने आरोपी पर हत्या की रिपोर्ट कराई है। लोग इसे कुदरत का इंसाफ बताकर चर्चा कर रहे है।

आरोपी नरेश यादव

दरअसल,बरेली जिले के सीबीगंज में बिहार के रहने वाले एक मजदूर नरेश यादव ने अपने मालिक फईम से दुश्मनी निकालने को उनके परिवार के दो बच्चों की हत्या की कोशिश की। एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना के दौरान बच्चों के चीखने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान को आता देखकर नरेश वहां से भागने लगा। लोगों ने पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया। इसी दौरान हत्या कर बेतहाशा भागा रहा आरोपी भी सड़क हादसे का शिकार होकर जान गंवा बैठा।

मृतक सुभान

बताया गया की आरोपी नरेश यादव फहीम के यहाँ पर कार्य करता था। नरेश का एक रिश्तेदार फईम के रिश्तेदार के पास कश्मीर में कार्य करता था। कुछ समय पहले एक घटना में काम करते समय नरेश के करीबी की मौत हो गई थी। नरेश को इस मामले में समझौता करना पड़ा, लेकिन वह अंदरखाने फहीम से रंजिश रखने लगा और बदले की आग में जलने लगा। वह बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था। घटना के बाद नरेश ने मालिक के प्रति अपना व्यवहार और भी अच्छा कर लिया जिस कारण फईम उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने लगा था।

घायल आमान

सीबीगंज की खना गौंटिया निवासी फईम कश्मीर में भवन निर्माण व वेल्डिंग ठेकेदार है। 19 दिसंबर को उसकी शादी थी। नरेश यादव भी शादी में आया था और घर में ही रह रहा था। दोपहर में वह फईम के भतीजे पांच साल के सुभान पुत्र नईम और भांजे चार साल के अमान पुत्र अबरार को चीज दिलाने की बात कहकर गन्ने के खेत में ले गया। वहां दोनों बच्चों का गला दबाने लगा। बच्चों के चीखने पर खेतों पर काम कर रहे लोग दौड़े तो नरेश भाग निकला। बच्चों को घरवाले अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सुभान को मृत घोषित कर दिया।

हत्यारोपी नरेश भागता हुआ बड़ा बाईपास पर परधौली के पास पहुंचा। वहां वह किसी वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस ने उसे भोजीपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे के पिता नईम ने नरेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी की भी मौत हो गई है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version