उत्तर प्रदेश: मेरठ में एक युवक ने अपनी पत्नी पर जुल्म की सारी हदें पार करते हुए हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया और ऊपर से आलू की बोरियां रख दीं। इतना ही नहीं इसके बाद पति दौराला थाने पहुंचा और पत्नी के गुम होने की तहरीर दी। चार दिन से थाना पुलिस महिला को ढूंढने में जुटी थी। वहीं, सोमवार को मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और महिला की घर में तलाश की तो भूखी प्यासी महिला बेड में बंद मिली। पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मसूरी गांव निवासी भरत सिंह ने अपनी बेटी रीनू की शादी 10 साल पहले दौराला थाना क्षेत्र के चिरौड़ी गांव निवासी रणकुमार पुत्र धर्मवीर से की थी। पीड़ित महिला रीनू ने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करते हुए मारपीट करता था। जिसके चलते आए दिन घर में कलह रहती है। चार दिन पहले इसी बात के चलते पति ने उसके हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया। किसी को शक न हो इसलिए बेड के ऊपर आलू की बोरियां रख दीं। बेड में बंद होने के कारण उसकी आवाज बाहर नहीं पहुंच सकी। हाथ-पैर बंधे होने के चलते वह कुछ नहीं कर सकी।
इसके बाद रणकुमार दौराला थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गुम हो गई है और उसने गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस तभी से महिला की तलाश में जुटी थी। रीनू के गायब होने की बात पर उसके मायके पक्ष के लोगों को विश्वास नहीं हुआ। सोमवार को भाई रविंद्र अपनी पत्नी रेखा और छोटी बहन को लेकर चिरौड़ी पहुंचा। उसने घर की तलाशी शुरू की। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने तलाशी करने का विरोध किया, जिस पर उनका शक ओर गहरा गया।
तलाशी के दौरान जैसे ही उसने आलू की बोरियां हटाकर बेड खोला तो वह हैरान रह गए। बदहवास हालत में रीनू बेड के अंदर बंद थी। उन्होंने रीनू के हाथ-पैर खोले और सीएचसी दौराला में भर्ती कराया। इसके बाद भरत सिंह ने दौराला पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। महिला के बयान लेने के बाद पुलिस ने ससुर धर्मवीर को हिरासत में ले लिया, जबकि फरार हुए पति रणकुमार की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि मायके पक्ष के लोगों ने बेड के अंदर से रीनू को बरामद किया है। जांच की जा रही है। पति व उसके परिजनों पर कार्रवाई की जाएगी।