मेरठ। ग्राम प्रधान ने युवक को बांधकर पीटा, वीडियो सामने आने पर FIR दर्ज

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ : जिले के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को खंभे में बांधकर पीटा गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया. बताया जा रहा है कि युवक का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग के चल रहा था. आरोप है कि प्रधान ने गांव वालों के सामने प्रेमी को बांधकर पिटाई कर दी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो गांव प्रधान का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, युवक का अपने एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते रिश्तेदार नाराज थे. इसकी शिकायत परिजनों ने गांव के प्रधान से की थी.

ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक और युवती की तलाश की जा रही थी. युवक और युवती का पता लगते ही दोनों को गांव लाया गया और युवक की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है. इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
Share This Article