मेरठ: फतेहपुर के जंगल में मिला शव 4 दिन से लापता पप्पू का निकला, परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर की पहचान

2 Min Read
#image_title
मृतक पप्पू त्यागी

मेरठ: किठौर क्षेत्र के गांव फतेहपुर नारायण के जंगल में जमीन में दबा मिला शव की पहचान पिछले चार दिन से लापता चल रहे गांव फतेहपुर निवासी पप्पू त्यागी पुत्र महेंद्र त्यागी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर उसकी पहचान की है।

दरअसल आपको बता दे किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव निवासी पप्पू पुत्र महेंद्र त्यागी पिछले चार दिन पहले (एक सितंबर) की शाम को साइकिल लेकर पड़ौस के गांव पावटी में गया था। देर रात तक भी वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने रात में उसके मोबाइल नंबर पर ट्राई किया तो वह स्विच ऑफ बताने लगा। परिजनों को लगा कि वह रात में वहीं रुक गया होगा।

परिजनों के अनुसार, अगले दिन भी घर वापस नहीं आने पर उन्होंने सभी रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगो से संपर्क किया तो उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने जंगलों में तलाश करना शुरू किया। खोजबीन के दौरान आज सोमवार दोपहर को फतेहपुर-पावटी संपर्क मार्ग पर अशोक त्यागी के बाग में उनको एक जगह ताजा मिट्टी खुदी हुई मिली।

परिजनों ने उस जगह को खोदकर देखा तो उनको मानव अंग (हाथ की उंगली) दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज कर जांच पड़ताल शुरू की। मोर्चरी पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान पप्पू पुत्र महेंद्र त्यागी निवासी फतेहपुर के रूप में की है। किठौर एसएचओ ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मृतक के बेटों ने शव की पहचान अपने पिता पप्पू त्यागी के रूप में की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version