Meerut: पूजा करने के दौरान फिसला पैर‚ दो साल की बेटी के साथ नहर में समा गई मां‚ दोनों की मौत

3 Min Read
महिला के शव को तलाश करते हुए गोताखोर
महिला के शव को तलाश करते हुए गोताखोर

Meerut: प्रदेश के मेरठ जनपद में रविवार को गंग नहर में पूजा के दौरान हादसा हो गया. रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर पर स्थित पुराने पुल पर दंपती पूजा-अर्चना करने गया था. महिला की गोद में उसकी दो वर्षीय बेटी भी थी. इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया, जिससे मां-बेटी गंगनहर में डूब गए. पति के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सर्च अभियान में मासूम का शव कुछ देर बाद ही बरामद कर लिया गया. जबकि, महिला का शव देर शाम बाद बागपत क्षेत्र में हिंडन नदी से बरामद किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना जानी क्षेत्र की किठौली निवासी 32 वर्षीय ज्योति अपनी पति आशीष और दो वर्षीय बेटी भव्या के साथ रविवार को रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर के पुराने पुल पर पूजा-अर्चना करने गई थी. ज्योति की गोद में उसकी बेटी भी थी. इसी दौरान ज्योति का पैर फिसल गया और मां-बेटी गंग नहर में समा गए.

मृतक मां और बेटी की फाइल फोटो

दोनों को डूबते ही आशीष ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद वहां भीड़ जुटने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान मासूम भव्या का शव बरामद कर लिया गया. वहीं दोपहर बाद महिला का शव भी हिंडन नदी से बरामद कर लिया गया है।

थाना जानी अन्तर्गत गांव किठौली निवासी आशीष की शादी 10 वर्ष पूर्व गांव जोहड़ी थाना बिनोली जिला बागपत निवासी ज्योति के साथ हुई थी. बताया कि दंपती की तीन बेटिया हैं, कोई बेटा नहीं है, पति पत्नी शनिवार सुबह अपनी दो वर्षीय बेटी भव्या के साथ अपनी ससुराल जोहड़ी में गए थे.

मौके पर मौजूद लोगों की भीड़

बेटे की चाहत में रात में जोहड़ी में किसी पुजारी से हवन पूजन पाठ कराया गया. इसके बाद रविवार को पति पत्नी बच्ची को साथ लेकर गंग नहर पुल पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद परिजन बेहद शोक में हैं, वहीं लोगों की बीच घटना की चर्चा होती रही.

संदिग्ध है घटना

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मामला काफी हद तक संदिग्ध लग रहा है। महिला के पति पर भी शक गहरा रहा है। वजह यह है कि जब दोनों एक साथ पूजा कर रहे थे तो महिला का पैर कैसे फिसल गया। अगर ऐसा हुआ भी है तो पति आशीष ने मां-बेटी में से किसी को बचाने का प्रयास क्यों नही किया। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नही आयी है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version