Meerut: कपड़ा व्यापारी से 5 लाख की रंगादारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी गोली

4 Min Read
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी

मेरठ। इंचोली थाना क्षेत्र में शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान का शूटर शादमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शादमान के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए।

बताते चलें कि 3 दिन पहले लावड़ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से फोन पर 11:00 बजे 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। बदमाशों ने धमकाया था कि बीते दिनों उन्होंने चिंदोड़ी निवासी बसपा नेता मनोज की हत्या की थी। बसपा नेता मनोज की तरह व्यापारी को भी रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। रंगदारी देने से इनकार करने पर 12:30 व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग कर दी गई थी।

जिससे व्यापारी दहशत में आ गया था। दुकान पर बैठा व्यापारी का सहायक अरूण गोली के छर्रे लगने के कारण मामूली रूप से घायल हो गया था। फायरिंग के बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए थे। घटना के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पुलिस की टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में लगा दी। पुलिस ने बदमाशों के बारे में काफी जानकारी जुटा ली थी। घटना के बाद व्यापारी के प्रतिष्ठान पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान और अतुल जाट ने रंगदारी मांगी थी।
मनोज हत्याकांड के आरोपी अतुल जाट व शनि काकरान तिहाड़ जेल में बंद हैं। वो तिहाड़ जेल में रहते हुए ही अपने शूटरों द्वारा वारदात को अंजाम दिलाते हैं। पुलिस बदमाशों की कॉल के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई थी। इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया की शनिवार सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मिठेपुर मार्ग पर घूम रहे हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सीओ सदर वह एसपी देहात देवेश सिंह को दी।

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को तलाश करने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया, तभी उन्हें बाइक सवार दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसकी पहचान सादमान पुत्र राशिद निवासी पिन्ना थाना कोतवाली मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई। जबकि दो बदमाश फरार हो गए। बदमाश सादमान के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

शादमान ने पूछताछ में बताया कि मुजफ्फरनगर जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात सनी काकरान से हुई थी। तभी से सनी काकरान के लिए कम कर रहा है। उसने अपने दो साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। वहीं बताया गया कि दिल्ली से ही सनी काकरान ने रंगदारी के लिए काल कराया था। रंगदारी नहीं देने पर सनी ने शादमान को व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग करने के आदेश दिए थे। ताकि व्यापारियों में दहशत फैल जाए और वह उसे रंगदारी दे दे। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि उसके दो अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- प्रवीण सैनी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version