Meerut News: पुलिस ने किया खुलासा‚ पत्नी के साथ हाथापाई में लगी थी भाजपा नेता निशांक गर्ग को गोली

2 Min Read
निशांक की फाइल फोटो
निशांक की फाइल फोटो

Meerut: मेरठ के कंकरखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग (34) की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात पत्नी सोनिया से हाथापाई के दौरान गोली लगने से निशांक की मौत हुई थी। पुलिस ने निशांक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग संदग्धि हालत में मौत हो गई थी। उनका शव बेड़ पर पड़ा हुआ मिला था। मामले में निशांक के भाई गौरव ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है।

पुलिस ने पत्नी से पूछताछ के बाद उसे आशा ज्योति केंद्र भेज दिया। पुलिस को निशांक के मोबाइल में पत्नी के साथ क्रूरता के कई वीडियो मिले हैं। एसएसपी ने सीओ दौराला से जांच रिपोर्ट मांगी है।

भाजपा नेता निशांक गर्ग कंकरखेड़ा की गोविंदपुरी कालोनी में पत्नी सोनिया (34), बेटे विधान (07) और बेटी काश्वी (05) के साथ रहते थे। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे निशांक का गोली लगा शव मिलने की सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची।

पत्नी सोनिया ने पुलिस को बताया कि रात को शराब के नशे में निशांक ने उसे पीटा था। इसके बाद वह सुबह तीन बजे बच्चों को लेकर मायके चली गई। सुबह साढ़े छह बजे लौटी तो निशांक का शव बेड पर पड़ा मिला।

बाद में पुलिस के दबाव में सोनिया ने ही अलमारी से तमंचा निकालकर पुलिस को सौंपते हुए बताया कि नशे में निशांक ने पिटाई करने के बाद उसे तमंचे से मारने की धमकी दी। हाथापाई में उसे गोली लग गई। वह डरकर बच्चों को लेकर मायके चली गई।

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि निशांक के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं। सभी बिन्दुओं पर जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version