मेरठ: हस्तिनापुर में घर में घुसकर वृद्व महिला की हत्या

2 Min Read
#image_title

मेरठ: तीर्थ नगरी हस्तिनापुर में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां दिनदहाड़े घर में अकेली वृद्धा की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर मौके से फरार हो गये। जानकारी के बाद परिवार में हडकप मच गया। वृद्धा का बेटा मजदूरी से वापस लौटा तो हत्या की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ मवाना मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना थाना क्षेत्र के गांव नगला चांद की है जहां 70 वर्षीय वृद्धा मुन्नी पत्नि दारूद अपने बेटे नौसाद के साथ रहती थी। शनिवार को नौसाद मवाना मजदूरी करने के लिए गया था, देर शाम वापस लौटा तो खुन से लथपथ मां की लाश घर में पडी देखी। घर का अधिकांश समान बिखरा पडा था। मां की लाश देख बेटे ने चीख पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुचे और थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुचे सीओ मवाना ने आस पास के ग्रामीणों से जानकारी की तो ग्रामीणों ने हत्या से पूर्व लूटपाट की आशंका जताई। वहीं थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण स्पष्ट हो जाएंगे। लूट की घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है फिर सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version