मेरठ/किठौर: पुरानी रंजिश के चलते हुआ फतेहपुर निवासी पप्पू का कत्ल, दो आरोपी गिरफ्तार

2 Min Read
#image_title
गिरफ्तार आरोपी इंद्रपाल और चंद्रपाल

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव में बाग में दफन पप्पू त्यागी पुत्र महेंद्र त्यागी हत्याकांड का किठौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार फतेहपुर निवासी इंद्रपाल, और चंद्रपाल पुत्रगण रघुवर व उसका पुत्र सागर ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आलाकात्ल बरामद करते हुए चंद्रपाल व इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतक पप्पू त्यागी

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक पप्पू त्यागी का 2019 में चंद्रपाल से झगड़ा हो गया था। जिसमे पप्पू ने धारदार हथियार से चंद्रपाल के सिर पर वार किया था। जिसके पश्चात भी पप्पू चंद्रपाल को चिढ़ाता रहता था। यह बात चंद्रपाल और उसके भाई को नागवार गुजरती थी।

बताया गया कि एक सितंबर की शाम को पप्पू त्यागी पडौसी गांव पावटी में गया था। वह देर रात साइकिल से लौट रहा था तो रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसको दबोच लिया और चाकू व डंडे से वार कर उसकी हत्या कर शव को अशोक त्यागी के आम के बाग में गढ्ढा खोदकर दबा दिया। साथ ही पहचान मिटाने को पप्पू ने जो कपड़े पहने थे उन कपड़ों को जला दिया। पुलिस ने जले हुए कपड़ों की रख बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक अदद डंडा, मृतक की एक चप्पल और उसके जले हुए कपड़ों की राख बरामद की है।

इस मामले में किठौर थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मृतक की साइकिल और मोबाइल बरामद करने के प्रयास किया जा रहा है। तीसरा आरोपी अभी फरार है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार किया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version