मेरठ: किठौर में लिफ्ट देकर महिला के बैग से लाखों के जेवरात चोरी, जांच में जुटी पुलिस

2 Min Read
#image_title
थाने लेकर पहुंचे ग्रामीण, वारदात की जानकारी देती पीड़ित महिला

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर भांजी की शादी में शामिल होने जा रही महिला को लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशो ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बदहवास हालत में महिला थाने पहुंची और अज्ञात कार सवार के खिलाफ तहरीर दी है। वही घटना के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मेरठ जिले के मवाना थानाक्षेत्र के मवी गांव निवासी उर्मिला ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर बांगर गांव में उसका जीजा सतबेल रहता है। सतबेल के बेटी की शादी में शामिल होने के लिए उर्मिला अपने घर से एक अन्य महिला सरोज के साथ सादुल्लापुर जा रही थी। महिला का कहना है कि शाहजहांपुर स्थित महालवाला बस स्टैंड पर खड़े होकर वह सादुल्लापुर के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ईको कार में सवार तीन-चार युवक उसके पास रुके। युवकों ने लिफ्ट देने की बात कहते हुए महिला को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। महिला ने बताया कि गाड़ी में बैठने के बाद गाड़ी में रखे बैगो में से जेवरात निकलकर उन दोनो को रास्ते में उतारकर फरार हो गए।

महिला का कहना है कि बदमाशो ने बैग में रखी सोने की एक चेन, मंगलसूत्र, कुंडल और नथ निकल लिए। रोती-बिलखती बदहवास महिला को लेकर परिवार के लोग थाने पहुंचे। जहां उसने ईको कार सवारों पर लिफ्ट देकर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का खंगाल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version